नावाडीह मामले में जगरनाथ को मिलेगी क्लीनचिट : संजीव

झामुमो के राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार ने की पत्रकारों से बात बोकारो : नावाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम मौत मामले में डुमरी विधायक को क्लीन चिट मिलेगी. श्री महतो पर लगाया गयी 308 की धारा कहीं नहीं टीक पायेगी. यह बात झामुमो से राज्य सभा सांसद सह सुप्रीम कोर्ट के वकील संजीव कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 6:37 AM

झामुमो के राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार ने की पत्रकारों से बात

बोकारो : नावाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम मौत मामले में डुमरी विधायक को क्लीन चिट मिलेगी. श्री महतो पर लगाया गयी 308 की धारा कहीं नहीं टीक पायेगी. यह बात झामुमो से राज्य सभा सांसद सह सुप्रीम कोर्ट के वकील संजीव कुमार ने कही. वह गुरुवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा : 14 मई को झामुमो आदिवासी-मूलवासी के अधिकार के लिए सड़क पर उतरी थी, न कि सत्ता प्राप्त करने के लिए. इस दौरान हादसा हुआ. इसके लिए डुमरी विधायक कहीं से जिम्मेदार नहीं है. श्री संजीव ने कहा : विस्थापितों पर प्रदेश सरकार दमनकारी नीति अपना रही है.
बीएसएल समेत ललपनिया पावर प्लांट में विस्थापितों की स्थिति दयनीय है. इस मामले में राज्यसभा में सरकार से सवाल किया. मौके पर झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव आदि मौजूद थे.
सहदेव मरांडी बने चास प्रखंड के अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version