धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन पर नक्सली हमला, फायरिंग

कोकपाड़ा. दोनों ड्राइवर व स्टेशन मास्टर को पीटा चाकुलिया : चाकुलिया से महज नौ किलाेमीटर दूर कोकपाड़ा स्टेशन पर गुरुवार की रात माओवादियों ने हमला बोल दिया. कोकपाड़ा में खड़ी धनबाद से झाड़ग्राम जा रही इएमयू पैसेंजर के दोनों ड्राइवर को ट्रेन से उतारकर मारपीट की गयी.स्टेशन मास्टर भी मारपीट के शिकार हुए. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 6:41 AM

कोकपाड़ा. दोनों ड्राइवर व स्टेशन मास्टर को पीटा

चाकुलिया : चाकुलिया से महज नौ किलाेमीटर दूर कोकपाड़ा स्टेशन पर गुरुवार की रात माओवादियों ने हमला बोल दिया. कोकपाड़ा में खड़ी धनबाद से झाड़ग्राम जा रही इएमयू पैसेंजर के दोनों ड्राइवर को ट्रेन से उतारकर मारपीट की गयी.स्टेशन मास्टर भी मारपीट के शिकार हुए. इस दौरान ट्रेन पर फायरिंग किये जाने की भी खबर है.
हालांकि, नक्सली फिर जंगल की ओर फरार हो गये, लेकिन रात 11.30 बजे तक दोनों ड्राइवरों का कोई पता नहीं चला. हालांकि, बाद में खोजबीन कर दोनों चालकों को सकुशल बरामद कर लिया गया. घटना रात नौ बजे के करीब है. घटना के बाद से रात तक टाटा-खड़गपुर मुख्य रेल मार्ग पूरी तरह से ठप पड़ा रहा.

Next Article

Exit mobile version