विधायक की जमानत पर सुनवाई आठ को
बोकारो : डुमरी विधायक जगरनाथ महतो की जमानत अरजी पर मंगलवार को प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. जमानत अरजी पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आठ जून को तिथि मुकर्रर की है. अब इस मामले में आठ जून को सुनवाई होगी. यह मामला नावाडीह थाना कांड संख्या 19/16 के […]
बोकारो : डुमरी विधायक जगरनाथ महतो की जमानत अरजी पर मंगलवार को प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. जमानत अरजी पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आठ जून को तिथि मुकर्रर की है. अब इस मामले में आठ जून को सुनवाई होगी. यह मामला नावाडीह थाना कांड संख्या 19/16 के तहत दर्ज है.
विधायक जगरनाथ महतो तेनुघाट जेल में बंद हैं. गत 14 अप्रैल को झामुमो के झारखंड बंद के दौरान विधायक व उनके समर्थकों ने मशाल जुलूस निकाला था. मशाल जुलूस को रोकने के दौरान मशाल के धुआं से नावाडीह थानेदार रामचंद्र राम बेहोश हो गये थे. इलाज के दौरान बोकारो जेनरल अस्पताल में उनकी मौत हो गयी थी. थानेदार की मौत के बाद इस मामले में विधायक पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है.