9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास जेल के विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत

बोकारो: चास जेल में न्यायिक हिरासत में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत गुरुवार की रात कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में हो गयी. मृतक चास तेलीडीह साइड, दिगार टोला निवासी गंडोगल दिगार का पुत्र युधिष्ठिर दिगार (26 वर्ष) है. चिकित्सकों के अनुसार दिमागी बुखार के कारण ही उसकी मौत हुई है. पिंड्राजोरा थाना में […]

बोकारो: चास जेल में न्यायिक हिरासत में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत गुरुवार की रात कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में हो गयी. मृतक चास तेलीडीह साइड, दिगार टोला निवासी गंडोगल दिगार का पुत्र युधिष्ठिर दिगार (26 वर्ष) है. चिकित्सकों के अनुसार दिमागी बुखार के कारण ही उसकी मौत हुई है.

पिंड्राजोरा थाना में दर्ज हत्या के एक मामले में युधिष्ठिर गत अक्तूबर माह से चास जेल में न्यायिक हिरासत में बंद था. इधर कुछ माह से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. हाइड्रोसिल की बीमारी के बाद उसे दिमागी बुखार भी हो गया था. पूर्व में जेल प्रशासन ने युधिष्ठिर को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल में भरती कराया था. यहां से ठीक होकर गत 20 मई को चास जेल लौटा था.

गुरुवार की शाम युधिष्ठिर को अचानक सिर में तेज दर्द व बुखार हुआ. उसका इलाज जेल अस्पताल के वार्ड में किया जा रहा था. अत्यधिक बुखार के कारण वह बेहोश हो गया. जेल प्रशासन ने बेहोशी की हालत में गुरुवार की शाम कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में भरती कराया. यहां इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गयी. जेल प्रशासन ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. फिलहाल युधिष्ठिर के शव को उनके परिजनों के हवाले नहीं किया गया है.
चास जेल के विचाराधीन बंदी युधिष्ठिर दिगार की मौत गुरुवार की रात को हो गयी. उसकी तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. बंदी की मौत के मामले में सभी जांच करायी जायेगी.
राय महिमापत रे, डीसी, बोकारो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें