नवजातों को पिलायी पोलियो की खुराक

पल्स पोलियो सप्ताह का शुभारंभ अभियान की सफलता को लेकर डोर टू डोर के लिए 62 टीमों का गठन पुपरी : स्थानीय पीएचसी में रविवार को पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया़ सीओ लवकेश कुमार व पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुणाल शंकर ने संयुक्त रूप से नवजात बच्चों को पोलियो खुराक पीला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 5:46 AM

पल्स पोलियो सप्ताह का शुभारंभ

अभियान की सफलता को लेकर डोर टू डोर के लिए 62 टीमों का गठन
पुपरी : स्थानीय पीएचसी में रविवार को पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया़ सीओ लवकेश कुमार व पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुणाल शंकर ने संयुक्त रूप से नवजात बच्चों को पोलियो खुराक पीला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया़
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुणाल शंकर ने बताया कि यह अभियान रविवार से शुरू हो कर आगामी 2 जून तक चलेगा, जिसमें शुन्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी जायेगी़ अभियान की सफलता को लेकर डोर टू डोर के लिए 62 टीमों का गठन किया गया है़
इसी तरह 113 ट्रांजिट टीम, 2 मोबाइल टीम 1 वन मैन टीम, 25 पर्यवेक्षकों, 1 मोनेटर व दो चिकित्सकों की नियुक्ती की गयी है़ मौके पर बीएमसी राम प्रवेश सिंह, सुजीत कुमार, अतुल कुमार, मो साकिर हुसैन व देव भूषण समेत अन्य उपस्थित थे़
शिवहर: जिले के ररसीदपुर महादलित टोला में बच्चों के बीच पोलियो की खुराक पिलाकर डीएम राजकुमार ने पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद बताया कि इस बार कुल लक्ष्य 1 लाख 30 हजार निर्धारित है. जिसके लिए 230 घर घर टीम, 85 ट्रांजिट टीम लगाये गये हैं.
मौके पर सिविल सर्जन बिशंभर ठाकुर, एसएमसी युनिसेफ संजीत रंजन समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version