मारपीट में दो युवती बेहोश
कसमार : बगदा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में सोमवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो युवती बेहोश हो गयी. दोनों का इलाज सामुदायिक अस्पताल कसमार में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर निवासी गोउरचद्र महतो, शक्तिधर महतो व नित्यानंद महतो तीनों सगे भाई के बीच भूमि विवाद चल रहा था. इसी को […]
कसमार : बगदा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में सोमवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो युवती बेहोश हो गयी. दोनों का इलाज सामुदायिक अस्पताल कसमार में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर निवासी गोउरचद्र महतो, शक्तिधर महतो व नित्यानंद महतो तीनों सगे भाई के बीच भूमि विवाद चल रहा था. इसी को लेकर सोमवार को पंचायत हो रही थी. इसी दौरान विवाद बढ़ा और मारपीट प्रारंभ हो गयी, इसमें दोनों युवती बेहोश हो गयी. कसमार पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भरती कराया. समाचार लिखे जाने तक एफआइआर की प्रक्रिया चल रही थी.