अंकल आप हेलमेट क्यों नहीं पहने हैं?

बोकारो: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम (11 जनवरी से 17 जनवरी) के तहत बोकारो जिला यातायात पुलिस व नेशनल रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम बुधवार को पत्थरकट्टा चौक पर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक किया गया. वैसे बाइक चालक, जो हेलमेट पहने बिना गाड़ी चला रहे थे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 9:55 AM

बोकारो: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम (11 जनवरी से 17 जनवरी) के तहत बोकारो जिला यातायात पुलिस व नेशनल रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम बुधवार को पत्थरकट्टा चौक पर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक किया गया. वैसे बाइक चालक, जो हेलमेट पहने बिना गाड़ी चला रहे थे, वाहन क्षमता से अधिक सवारी बैठाये हुए थे, वैसे लोगो को चिन्मय स्कूल के बच्चों ने फुल देकर व माला पहना कर पूछा गया – अंकल आप हेलमेट क्यो नहीं पहने हैं?

बच्चों ने शहरवासियों को बताया : हेलमेट आप पहन कर नहीं चल रहे हैं, मतलब आप लापरवाही कर रहे हैं. इससे आपके बच्चे संकट में पड़ जायेंगे. उनका स्कूल छूट जायेगा. सभी बच्चे हाथ में सड़क सुरक्षा पोस्टर लिये खड़े थे. जैसे – यातायात नियम का पालन करें, हेलमेट पहन कर वाहन चलाये, सुरक्षित चलें व सुरक्षित रहे, जीवन अनमोल है. नेशनल रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य ने बच्चों को शपथ दिलायी कि मैं यातायात नियम का पालन करूंगा और दूसरो को भी ऐसा करने के लिए कहूंगा.

बीच सड़क पर न चढ़ाये-उतारे यात्री : नया मोड़ पर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम किया गया. डीजल ऑटो रिक्शा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नेशनल रोड सेफ्टी क्लब सदस्य द्वारा सड़क दुर्घटना होने के कारण व बचाव से संबंधित उपाय बताया गया. बताया गया : तिनपहिया वाहन तेज गति से चलने पर तीखे मोड़ पर पलट सकता है. वाहन की नियमित जांच करानी चाहिए. बीच सड़क पर सवारी को नहीं चढ़ाना-उतारना चाहिए. एके मिश्र यातायात पदाधिकारी ने विस्तार से सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओ व यातायात नियम की जानकारी से अवगत कराया.

लाइसेंस व पार्किग का होगा समाधान : यातायात उपाधीक्षक आरएन शर्मा ने कहा : 11 जनवरी से 17 जनवरी तक शहरवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बाद में कानूनी कार्यवाही की जायेगी. आनेवाले दिनों में यातायात पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलायेगी. चालक की मशीन से जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. कहा : ड्राइविंग लाइसेंस बनने में हो रही समस्या के समाधान के लिए डीटीओ से बात की जायेगी. पाकिंग से संबंधित समस्या समाधान के लिए भी उचित प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version