विद्यार्थियों ने अधिकारियों से की शिकायत
Advertisement
356 को मिले शून्य से चार अंक
विद्यार्थियों ने अधिकारियों से की शिकायत बोकारो : प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा व विद्यार्थियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता प्रभारी एसडीओ मेनका, दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, दंडाधिकारी मो सज्जाद आलम, सिटी डीएसपी अजय कुमार, सीसीआर डीएसपी रजत मणि बाखला, उप प्राचार्य डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह की मौजूदगी में चली. विद्यार्थियों के दल […]
बोकारो : प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा व विद्यार्थियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता प्रभारी एसडीओ मेनका, दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, दंडाधिकारी मो सज्जाद आलम, सिटी डीएसपी अजय कुमार, सीसीआर डीएसपी रजत मणि बाखला, उप प्राचार्य डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह की मौजूदगी में चली.
विद्यार्थियों के दल ने प्रशासन व पुलिस अधिकारी को बताया कि काॅमर्स में कुल 400 विद्यार्थी इंटरनल परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें मात्र 44 को पास किया गया है. बाकी 356 विद्यार्थी को एक, दो, तीन, चार, शून्य आदि अंक दिये गये हैं.
प्रभारी एसडीएम ने प्राचार्य से इंटरन अंक पत्र सीट लिया. साथ ही छात्र नेताओं द्वारा उपलब्ध विभावि द्वारा भेजे गये मोबाइल मैसेज को पढ़ा. इसके बाद प्राचार्य से उत्तर पुस्तिका मांगी गयी.
व्याख्याता ने दिखा दी दूसरी कॉपी : प्रशासन द्वारा मांगी गयी कॉपी की जगह व्याख्याता ने दूसरे विद्यार्थी की कॉपी दिखा दी. वार्ता में तर्क-वितर्क का दौर चलता रहा. अचानक भगदड़ सुनाई पड़ी. हल्ला हुआ कि कैंपस में लाठी चार्ज कर दिया गया है. कुछ विद्यार्थी प्राचार्य कक्ष पहुंचे और पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज कराने का आरोप लगाया. सूचना मिलने पर सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी नीचे आये और विद्यार्थियों को बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. अगर किसी सिपाही द्वारा लाठी चार्ज किया गया है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. विद्यार्थी संयम बरतें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement