प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक
अनुपस्थित अधिकारियों को किया गया शो-कॉज
कसमार : कसमार प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित हुई़ बैठक में प्रखंड में चल रही योजनाओं की जानकारी ली गयी़ उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने सरकार की योजनाओं को सही तरीके से अधिकारियों को सरजमीं पर उतारने का निर्देश दिया़ कहा : लाभुकों को हर हाल में योजनाओं का लाभ मिले़ बैठक में अधिकारियों की कम उपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी़
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को शो-कॉंज किया गया़
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल , बीडीओ संतोष कुमार, छोगालाल सिंह, प्रमुख विजय किशोर गौतम ,अंचलाधिकारी अलका कुमारी, सीडीपीओ सूरजमनी कुमारी, बीइइओ पुष्पा कुमारी, जेइ विनोद कुमार, पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेइ कुमार आनंद सहित अन्य पदाधिकारी एवं समिति के सभी सदस्य मौजूद थे़