चास में धार्मिक स्थल के पास शौचालय निर्माण का विरोध

अापत्ति. कमेटी और स्थानीय दुकानदार आयुक्त से मिले चास नगर निगम की ओर से पिछले दिनों गरगा चेक पोस्ट स्थित मंदिर के पास शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास होते ही इसका विरोध भी शुरू हो गया. चास : जगरनाथ रथ पूजा कमेटी व चेक पोस्ट के दुकानदारों ने शुक्रवार को चास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 6:31 AM

अापत्ति. कमेटी और स्थानीय दुकानदार आयुक्त से मिले

चास नगर निगम की ओर से पिछले दिनों गरगा चेक पोस्ट स्थित मंदिर के पास शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास होते ही इसका विरोध भी शुरू हो गया.
चास : जगरनाथ रथ पूजा कमेटी व चेक पोस्ट के दुकानदारों ने शुक्रवार को चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार को इस आशय का एक ज्ञापन सौंपा. पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि चास में बीते 60 वर्षों से ठाकुर रथ धूमधाम से निकाला जाता है. शेष समय में रथ को शौचालय निर्माण स्थल के पास में रखा जाता है. इसलिए जनहित में प्रस्तावित शौचालय निर्माण स्थल को बदलने की जरूरत है.
कांग्रेस के जिला सचिव अमर स्वर्णकार ने कहा कि मंदिर के पास शौचालय निर्माण करा कर धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है. किसी भी कीमत पर यहां शौचालय निर्माण नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर सुबोध कुमार, गौरी शंकर सिंह, विनय कुमार ठाकुर, सचिन कुमार, पार्षद नरेश प्रसाद, श्रीकांत राय, मेयर मोदक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version