BOKARO NEWS : ऑपरेशन के लिए 81 मोतियाबिंद मरीजों का चयन

BOKARO NEWS : बेरमो चेंबर ऑफ काॅमर्स के सौजन्य से जिला अंधापन नियंत्रण समिति की ओर से मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर लगाया गया. मौके पर 81 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित मिले, जिनका ऑपरेशन कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 12:56 AM
an image

फुसरो. बेरमो चेंबर ऑफ काॅमर्स के सौजन्य से जिला अंधापन नियंत्रण समिति की ओर से रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर लगाया गया. उद्घाटन फुसरो नप के इओ राजीव रंजन, डॉ अरोफिल शेख, चेंबर अध्यक्ष आर उनेश, डॉ एस कुमार ने किया. शिविर में डॉ शेख, डॉ राजेश कुमार, डॉ एम आलम ने 190 लोगों की जांच की. इसमें से 81 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित मिले. इन सभी का निःशुल्क ऑपरेशन कथारा स्थित हाजी एआर मेमोरियल आई अस्पताल में कराया जायेगा. अन्य नेत्र मरीजों को दवाइयां दी गयी. चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि चेंबर की ओर से ऑपरेशन के लिए मरीजों को पहुंचाने व लाने की व्यवस्था की जायेगी. संस्था की ओर से दवा व चश्मा दिया जायेगा. मौके पर डॉ राजेश कुमार, डॉ मेहराब आलम, डॉ राहुल गुप्ता, सहायक महेंद्र कुमार, अनुज कुमार, अशफाक आलम, मो ताहिर हुसैन, पिंटू सिंह, सूरज मित्तल, ओम प्रकाश अग्रवाल, ओम प्रकाश राजा, सुशांत राइका, बिलासी देवी, महारूद्र नारायण सिंह, भोला दिगार, राजू बुकिया, मो रईश आलम, चंदन कुमार चटर्जी, गणेशलाल पातर, प्रेम गोयल, संतोष श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, निमाय सिंह चौहान, राजीव रंजन कुमार, सिकंदर ठाकुर, अविनाश वर्णवाल, मो मिराज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version