बोकारो स्टील प्लांट के 81 कर्मी बने जूनियर ऑफिसर
जूनियर ऑफिसर (जेओ) - 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित, एक का दुर्गापुर, एक का बर्नपुर व दो का एसआरयू ट्रांसफर, प्रमोशन पाने वाले दर्जनों कर्मियों का विभाग भी बदल गया
बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के 81 कर्मचारी जूनियर ऑफिसर बने हैं. जूनियर ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित हुआ. प्रमोशन के साथ एक कर्मी का दुर्गापुर, एक का बर्नपुर व दो कर्मी का एसआरयू में ट्रांसफर हुआ है. वहीं, प्रमोशन पाने वाले दर्जनों कर्मियों का विभाग भी बदल गया है.
बता दें कि सेल-बीएसएल में आंतरिक पदोन्नति योजना के तहत कर्मी से अधिकारी बनने के लिए जेओ की लिखित परीक्षा 29 मई 2024 को बोकारो सहित पूरे देश में 11 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. बोकारो इस्पात संयंत्र से इस पद के लिए 503 कर्मचारी परीक्षा में शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में बीएसएल के 109 कर्मी सफल हुए थे. और साक्षात्कार के बाद 81 कर्मचारियों को प्रोन्नत किया गया. परीक्षा में बीएसएल सहित झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कर्मी शामिल हुए थे. परीक्षा के लिये तीन केंद्र निर्धारित किये गये थे. इनमें दो बोकारो में और एक धनबाद में बना था. गैर-कार्यकारी से कार्यकारी संवर्ग में पदोन्नति के लिए विस्तारित नीति व नियमों के तहत बीएसएल सहित सभी संयंत्रों, इकाइयों में कनिष्ठ अधिकारी के पदों पर पदोन्नति (30 जून 2024 से) के लिए कर्मियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी. इसके लिये 10 साल की निरंतर सेवा पात्रता थी.बोसा अध्यक्ष व महासचिव ने दी बधाई
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह व महासचिव अजय कुमार पांडे ने सभी नवप्रोन्नत जूनियर अधिकारियों को बधाई दी. कहा कि सभी कर्मी को अपने कार्यक्षेत्र में काफी लंबा अनुभव रहा है. प्रबंधन ने इन्हें प्रमोट कर एक सम्मान दिया है. इसका फायदा प्रबंधन को होगा. प्रोन्नत जूनियर अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ बढ़-चढ़ कर काम करेंगे. सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है