बालीडीह में रेलवे ठेकेदार की हत्या
टेंडर वार. दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली बालीडीह : बालीडीह में बोकारो एआरएम बंगला के पीछे रेलवे ठेकेदार 47 वर्षीय चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लवली तिवारी की उनके कार्यालय में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. अज्ञात हमलावरों ने उन्हें नौ गोलियां मारी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के ढाई […]
टेंडर वार. दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली
बालीडीह : बालीडीह में बोकारो एआरएम बंगला के पीछे रेलवे ठेकेदार 47 वर्षीय चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लवली तिवारी की उनके कार्यालय में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. अज्ञात हमलावरों ने उन्हें नौ गोलियां मारी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के ढाई से पौने तीन बजे के बीच की है. मामला जीआरपी थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलते ही बोकारो एसपी वाइएस रमेश, डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार,
बालीडीह थाना इंस्पेक्टर, चास थाना इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे. खोजी कुत्ता के साथ फॉरेंसिक जांच टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी वाइएस रमेश ने संबंधित थाना के थाना प्रभारी अनिल सिंह, इंस्पेक्टर चास कमल किशोर व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट राधा कुमारी को कई निर्देश दिये हैं. लवली तिवारी चास के कैलाश नगर के रहते थे. मूल रूप से बिहार स्थित भभुआ जिला के वड्डा गांव के रहने वाले थे.
लवली तिवारी को दो युवकों ने मारी नौ गोलियां
घटना के समय अन्य दो लोग भी थे मौजूद
हत्या के पीछे 62 लाख रुपये का ठेका
लवली तिवारी की हत्या का कारण पुलिस खोज रही है. बताया जाता है कि आद्रा मंडल में करीब 62 लाख का ऑन लाइन टेंडर दो मई को निकाला गया था. इसका काम लवली तिवारी को मिला था. इसके बाद से लगातार उन्हें धमकी मिल रही थी.
घरवाले चीख-चीख कर कह रहे पांडे ने मरवाया
लवली तिवारी के घरवाले चीख-चीख कर कह रहे थे कि पांडे ने मरवा डाला. बताया कि बिहार के मकौली से एक पत्र कुछ दिन पहले भेजा गया था, जिसमें जान मारने की धमकी दी गयी थी. लगातार मिल रही धमकी की सूचना बोकारो एसपी को दी गयी थी. इसके पूर्व लवली तिवारी पर बम से हमला भी किया गया था.
मामले को लेकर पुलिस सक्रिय है. दो चश्मदीद से पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लेगी. कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो