गोवा में व्यस्त शाहरुख सलमान
इन दिनों बॉलीवुड के दोनों खान गोवा में अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार सलमान खान जहां अपनी आने वाली फिल्म के कुछ भागों की शूटिंग गोवा में कर रहे हैं वहीं शाहरूख खान भी इस समय रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान की […]
इन दिनों बॉलीवुड के दोनों खान गोवा में अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार सलमान खान जहां अपनी आने वाली फिल्म के कुछ भागों की शूटिंग गोवा में कर रहे हैं वहीं शाहरूख खान भी इस समय रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान की फिल्म ‘मेंटल’ की शूटिंग लगभग कंप्लीट हो चुकी है.
वैसे दर्शकों की चाहत है कि यह दोनों ही सुपरस्टार एक साथ फिल्म में काम करें लेकिन एक फिल्म में न सही पर एक लोकेशन पर तो साथ शूट कर ही रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अब यह दोनों भी एक दूसरे के साथ दुश्मनी खत्म कर लेना चाहते हैं. सलमान ने शो बिग बॉस को होस्ट करते समय भी शाहरूख की तारीफ की थी और कहा था कि शाहरूख आज जो भी हैं वह अपनी मेहनत और लगन से हैं. वहीं शाहरूख ने भी एक शो के दौरान अपनी गलती स्वीकार करते हुए सलमान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था.
भले ही एक समय शाहरूख तीनों खान से ज्यादा लोकप्रिय हों पर सलमान अब तक कुल मिलाकर पांच लगातार हिट फिल्में दे चुके हैं और उन्हें फिल्मों में सफलता की गारंटी माना जाता है. वैसे सलमान और शाहरूख ने करन अर्जुन, हम तुम्हारें हैं सनम जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है. गोवा में सलमान और शाहरूख दोनों के होने की चर्चा है.