संदीप बने अध्यक्ष, रीना महासचिव
चास : चास प्रखंड की पंचायत समिति सदस्यों की बैठक रविवार को कुरमी छात्रावास जोधाडीह मोड़ चास में हुई. अध्यक्षता चास प्रखंड प्रमुख सरिता देवी व संचालन संदीप महतो ने किया. इसमें सभी सदस्यों ने आम राय से प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया. इसमें अध्यक्ष संदीप महतो, उपाध्यक्ष कल्याणी देवी, दीपक […]
चास : चास प्रखंड की पंचायत समिति सदस्यों की बैठक रविवार को कुरमी छात्रावास जोधाडीह मोड़ चास में हुई. अध्यक्षता चास प्रखंड प्रमुख सरिता देवी व संचालन संदीप महतो ने किया. इसमें सभी सदस्यों ने आम राय से प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया.
इसमें अध्यक्ष संदीप महतो, उपाध्यक्ष कल्याणी देवी, दीपक सिंह देव, महासचिव बीना देवी, सचिव राज किशोर महतो, कोषाध्यक्ष रीना देवी को बनाया गया. वहीं सलाहकार समिति में निखिल चंद्र मल्लिक, वंदना देवी, इजहार अहमद, मनोवर अंसारी, महेश चंद्र डे, शबाना परवीन, बुलबुल देवी, माला बनर्जी को बनाया गया है.
सदस्यों को नहीं मिला हक : प्रमुख
चास प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने कहा : पंचायत समिति सदस्यों को पंचायती राज व्यवस्था में अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया जायेगा. इसके लिए कमेटी गठित की गयी है. 14वीं वित्त का फंड आ गया है. इस फंड से विकास कार्य के लिए सदस्यों को महत्व नहीं दिया जा रहा है. इसे लेकर संघर्ष किया जायेगा. मौके पर उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी आदि मौजूद थे.