यहां 60 वर्षों से ठाकुर रथ धूमधाम से निकाला जाता है. शेष समय रथ प्रस्तावित निर्माण स्थल पर खड़ा रहता है. पास में ही अन्य देवी-देवताओं के मंदिर है. नगर निगम यह निर्णय लेकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है.
Advertisement
शौचालय निर्माण का शिलापट्ट तोड़ा, ठाकुर जगन्नाथ का रथ स्थापित
चास: गरगा चेक पोस्ट स्थित मंदिर के पास नगर निगम द्वारा प्रस्तावित शौचालय निर्माण के खिलाफ रविवार को कांग्रेस, भाजपा, झामुमो व विश्व हिंदू परिषद के नेता एक मंच पर आ गये. सभी ने एक स्वर में शौचालय निर्माण का विरोध किया गया. जनहित में शौचालय का निर्माण दूसरे स्थान पर कराने की मांग की. […]
चास: गरगा चेक पोस्ट स्थित मंदिर के पास नगर निगम द्वारा प्रस्तावित शौचालय निर्माण के खिलाफ रविवार को कांग्रेस, भाजपा, झामुमो व विश्व हिंदू परिषद के नेता एक मंच पर आ गये. सभी ने एक स्वर में शौचालय निर्माण का विरोध किया गया. जनहित में शौचालय का निर्माण दूसरे स्थान पर कराने की मांग की. सभी ने कहा कि ठाकुर जगन्नाथ रथ आस्था के प्रतीक हैं.
प्रस्तावित स्थल पर बनेगा मंदिर: निर्माण स्थल पर सुबह से आम जनता के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों के नेताओं का जमावड़ा लग गया था. पूजा-अर्चना के बाद ठाकुर जगन्नाथ के रथ को निर्माण स्थल पर स्थापित कराया गया. इसके बाद सभी ने शौचालय निर्माण स्थल पर भव्य जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कराने का फैसला लिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास पट्ट को तोड़ दिया. साथ ही चास नगर निगम खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ठाकुर जगन्नाथ भगवान के जयकारे लगाये.
ये थे मौजूद : मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव मनोज राय, विहिप बोकारो महानगर अध्यक्ष संतोष कुमार, कांग्रेस जिला सचिव जगर स्वर्णकार, भाजपा नेता अजय राय, पार्षद प्रतिनिधि सुबोध कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष पन्ना लाल कांदू, जिला प्रवक्ता राजेश महतो, मनोज सिंह, मुकेश राय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement