शिलापट्ट तोड़ने वालों पर हो कार्रवाई : संदीप
चास : चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार ने सोमवार को चास एसडीएम को पत्र लिख कर शौचालय निर्माण का शिलापट्ट तोड़ने वालों पर एफआइआर कराने की मांग की है. कहा है : चास गरगा चेक पोस्ट स्थित मंदिर के पास आम जनता व दुकानदारों की मांग पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण का […]
चास : चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार ने सोमवार को चास एसडीएम को पत्र लिख कर शौचालय निर्माण का शिलापट्ट तोड़ने वालों पर एफआइआर कराने की मांग की है. कहा है : चास गरगा चेक पोस्ट स्थित मंदिर के पास आम जनता व दुकानदारों की मांग पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण का निर्णय लिया गया था. कुछ लोगों ने मंदिर के पास शौचालय निर्माण का विरोध किया. साथ ही शिलान्यास का शिलापट्ट को तोड़ दिया.