चार थानेदारों के खिलाफ मुख्यालय को लिखा पत्र

चास : जोधाडीह मोड़ में सात जून को सपन शर्मा की किराना दुकान में हुई चोरी मामले का उद्भेदन चास पुलिस ने कर लिया है. चोरी का सामान बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. चास सदर पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार सिन्हा ने गुरुवार को चास थाना परिसर में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 6:44 AM

चास : जोधाडीह मोड़ में सात जून को सपन शर्मा की किराना दुकान में हुई चोरी मामले का उद्भेदन चास पुलिस ने कर लिया है. चोरी का सामान बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. चास सदर पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार सिन्हा ने गुरुवार को चास थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर इस्पात कॉलोनी निवासी पवन सिंह व वीरेन प्रधान को गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में दोनों ने चोरी करने की बात स्वीकार की. उनके बयान के आधार पर चोरी में शामिल प्रतापपुर निवासी अभिजीत बनर्जी व मोदी कुली चंदनकियारी रोड निवासी विकास मोदी को गिरफ्तार किया गया है. श्री सिन्हा ने बताया कि चास थाना प्रभारी कमल किशोर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया. टीम में सअनि बिजेंद्र सिंह, सोमा मुंडा, राधेश्याम पांडेय, हवलदार शिव शंकर ठाकुर, जवान विनोद मिंज व नवनीत सिंह शामिल थे.

लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार : श्री सिन्हा ने कहा कि चास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चास वंशीडीह में छापामारी कर एक लोडेड कट्टा के साथ शंभु कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 315 बोर की एक गोली भी मिली है. वह चास जेल में बंद कई कुख्यात अपराधियों के संपर्क में है. उनके इशारे पर चास थाना में कई अपराधिक वारदातों की योजना बना चुका था.

Next Article

Exit mobile version