55 दंडाधिकारी और 88 पुलिस अधिकारी तैनात

बोकारो. स्थानीय नीति के विरोध में आहूत आर्थिक नाकेबंदी के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना के मद्देनजर डीसी-एसपी ने जिला में कुल 55 दंडाधिकारी व 88 पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की है. डीसी-एसपी के संयुक्त आदेश में बेरमो एसडीपीओ नीरज कुमार को बीटीपीएस, बेरमो, गांधीनगर, कथारा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 8:35 AM
बोकारो. स्थानीय नीति के विरोध में आहूत आर्थिक नाकेबंदी के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना के मद्देनजर डीसी-एसपी ने जिला में कुल 55 दंडाधिकारी व 88 पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की है.
डीसी-एसपी के संयुक्त आदेश में बेरमो एसडीपीओ नीरज कुमार को बीटीपीएस, बेरमो, गांधीनगर, कथारा, गोमिया, महुआटांड़, तेनुघाट, आइइएल व बेरमो अनुमंडल क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है.

उनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी दिलीप टुडू रहेंगे. सीसीआर डीएसपी रजत मणि बाखला को जिला नियंत्रण कक्ष,चंद्रपुरा,दुगदा, बोकारो झारिया ओपी का जिम्मा दिया गया है. उनके साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद व चंद्रपुरा बीडीओ मनोज कुमार रहेंगे. चास एसडीपीओ अरविंद कुमार को चास अनुमंडल्ल क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है. उनके साथ चास के कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला रहेंगे. मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार को मारफारी, बालीडीह, पेटरवार, जरीडीह व कसमार का जिम्मा दिया गया है. उनके साथ जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, पेटरवार में पेटरवार बीडीओ विजय सिंह बिरूआ व जरीडीह में जरीडीह सीओ राजेश कुमार मिश्र, कसमार में सीओ संतोष कुमार रहेंगे.

सिटी डीएसपी अजय कुमार
कुमार को बीएस सिटी शहर का जिम्मा दिया है. उनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी अरुणा कुमारी व चास सीओ वंदना सेवजलकर, ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार को चास व नगर क्षेत्र उनके साथ डीटीओ जयदीप तिग्गा रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version