बहाली में पारदर्शिता होनी चाहिए : उपायुक्त

बोकारो. उपायुक्त महिमापत रे ने शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट इ-सोसाइटी के तहत कॉमन सर्विस सेंटर के लिए दो पद पर होने वाली बहाली के संदर्भ में बैठक की. कहा : सभी अहर्ताओं को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों की सूची जिला की वेबसाइट पर दे, ताकि अभ्यर्थियों को कोई आपत्ति होगी तो शिकायत की जा सके. आपत्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 8:36 AM

बोकारो. उपायुक्त महिमापत रे ने शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट इ-सोसाइटी के तहत कॉमन सर्विस सेंटर के लिए दो पद पर होने वाली बहाली के संदर्भ में बैठक की. कहा : सभी अहर्ताओं को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों की सूची जिला की वेबसाइट पर दे, ताकि अभ्यर्थियों को कोई आपत्ति होगी तो शिकायत की जा सके. आपत्ति के निराकरण के बाद साक्षात्कार लिया जायेगा.

इलेक्ट्रो स्टील कर रहा है निर्देश का पालन : डीसी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने शुक्रवार को इलेक्ट्रोस्टील कंपनी जाकर जांच की. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने इलेक्ट्रोस्टील में हुई दुर्घटना के बाद कुछ निर्देश दिया था. इसी बीच किसी शिकायत पर डीसी ने जांच का निर्देश दिया था. जांचकर्ता पदाधिकारी ने बताया : कंपनी ने चिकित्सक का इंतजाम कर लिया है. लोगों के बीच दवा आदि का वितरण भी किया गया है. सिर्फ कुछ स्थान से दुर्घटना में फैले पाउडर का नहीं हटाया है. अधिकारियों ने कहा है कि पाउडर हटाने की कार्रवाई चल रही है. इसकी रिपोर्ट शनिवार तक सौंप दी जायेगी
.
डोभा निर्माण में तेजी लाने का निर्देश : डीसी ने डोभा निर्माण की समीक्षा की. डोभा निर्माण के नोडल पदाधिकारी ने बताया : जिला में मनरेगा के तहत 2220 व जेसीबी के माध्यम से कुल 3370 डोभा का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. डीसी ने कहा : जिस प्रखंड में कम निर्माण हुआ है या निर्माण गति कम है. वहां कार्य में तेजी लायें.

Next Article

Exit mobile version