प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को जलाया

सिटी थाना में युवक की मां रांची की अनीता ने दर्ज करायी प्राथमिकी बोकारो : सिटी थाना इलाके के सेक्टर टू बी में अपनी प्रेमिका से मिलने रांची से आये युवक को जलाने का मामला प्रकाश में आया है. युवक रांची के धुर्वा डैम साइड आवास संख्या 1101 निवासी है. उसकी मां अनीता सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 6:20 AM

सिटी थाना में युवक की मां रांची की अनीता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बोकारो : सिटी थाना इलाके के सेक्टर टू बी में अपनी प्रेमिका से मिलने रांची से आये युवक को जलाने का मामला प्रकाश में आया है. युवक रांची के धुर्वा डैम साइड आवास संख्या 1101 निवासी है. उसकी मां अनीता सिंह ने अपने पुत्र सूरज कुमार पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाते हुए भूलन सिंह व सत्येंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनीता सिंह के अनुसार सूरज शुक्रवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने सेक्टर 2 बी आया था. प्रेमिका के परिजनों ने उसे प्रेमिका से मिलने नहीं दिया.
उसके बाद सूरज को सेक्टर 2 बी के जी रोड में जलता हुआ देखा गया. लोगों ने आग बुझाकर उसे बीजीएच अस्पताल पहुंचाया. यहां से उसे रविवार को रांची रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि सूरज की प्रेमिका की बहन रांची में रहती है. वहीं से उसके साथ जान पहचान हुई थी. दोनों पक्ष एक दूसरे को पूर्व से ही जानते हैं. पुलिस ने इस मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version