शब्दों के जादू में है आकर्षण

बोकारो: बच्चों की स्कूल क्लासेस, किताबों का बोझ व एक्जाम की टेंशन से कुछ समय के लिए मुक्ति मिल गयी है. गरमी की छुट्टी शुरू होने के साथ बच्चों का स्टोरी बुक्स की तरफ रुझान बढ़ा है. बड़ों की तरह बच्चे भी एडवेंचर, फिक्सन, कॉमेडी नॉवल्स व स्टोरी बुक्स पढ़ना पसंद कर रहे हैं. इनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

बोकारो: बच्चों की स्कूल क्लासेस, किताबों का बोझ व एक्जाम की टेंशन से कुछ समय के लिए मुक्ति मिल गयी है. गरमी की छुट्टी शुरू होने के साथ बच्चों का स्टोरी बुक्स की तरफ रुझान बढ़ा है. बड़ों की तरह बच्चे भी एडवेंचर, फिक्सन, कॉमेडी नॉवल्स व स्टोरी बुक्स पढ़ना पसंद कर रहे हैं. इनका कहना है कि शब्दों के जादू में जबरदस्त आकर्षण है. उधर, स्कूल प्रबंधन भी किताबें पढ़ने के लिए बच्चों को उत्साहित कर रहा है.

स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को नॉवल्स व स्टोरी बुक्स की जानकारी भी दी है. इधर, बच्चे धार्मिक कथा, बीरबल, चाणक्य भी पसंद कर रहे हैं.

बच्चों के बीच जरनीमों सिल्टन (चूहे पर कहानी), दी फोक्स फाइव एंड एडवेंचरस, कॉमिक्स, छोटा भीम, हॉरर स्टोरी, अमर चित्र कथा, नागराज आदि भी लोकप्रिय है. बच्चे उस स्टोरी को अधिक पसंद कर रहे हैं, जिनमें हीरो व विलेन हो और जिसका सुखद अंत होता है. बच्चों को अपनी पसंदीदा कहानियां पैरेंट्स व ग्रैंड पैरेंटस के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. इसके लिए वह अभिभावकों से स्टोरी बुक्स की डिमांड कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version