चास: भालोटिया गली के पास सोमवार को बिजली मरम्मत के दौरान हाइ वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से एक दैनिक विद्युत मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. आक्रोशित लोगों को मुआवजा व नियोजन देने की मांग को लेकर पांच घंटे तक चास बाई पास रोड को जाम कर दिया.
घटना की सूचना पाते ही डीएसपी बी कुल्लू, चास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एनएस गौतम, बीडीओ रंथु महतो घटना स्थल पर पहुंच कर वार्ता करने का प्रयास किया. जनता की मांग पर इन अधिकारियों ने चास विद्युत विभाग के कनीय अभियंता एके बक्शी को घटना स्थल पर बुलाया. श्री बख्शी ने उचित मुआवजा दिलाने की घोषणा की.
इसके बाद लोग शांत हुए. इस बीच आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के साथ धक्का-मुक्की भी की. माहौल अनियंत्रित होते देख पुलिस ने उन्हें सुरक्षित निकाला. चास एसडीएम डॉ संजय सिंह के हस्तक्षेप से जाम हटाने में मदद मिली. खंभे में झूल रहे बिजली मिस्त्री का शव को फायर ब्रिगेड के वाहन से उतारा गया.
क्या है घटना : चास भालोटिया के पास स्थित ट्रांसफारमर में खराबी होने की शिकायत बिजली मिस्त्री जनार्दन सिंह को मिली. श्री सिंह दैनिक बिजली मिस्त्री रंगलाल राय को लेकर ठीक करने गये. बताया जाता है कि खंभा पर चढ़ने से पहले पावर स्टेशन में फोन कर शर्ट डाउन कराया गया. इसके बाद मरम्मत का कार्य शुरू हुआ. इस दौरान विभाग की लापरवाही के कारण बिजली आपूर्ति चालू कर दी गयी. मौके पर ही मिस्त्री की मौत हो गयी. लाश खंभे पर झूलती रही. शव काला हो गया था.
जम कर हुई राजनीति : मृतक के परिजनों को मुआवजा व नियोजन दिलाने के नाम पर आजसू, जेवीएम, झारखंड युवा शक्ति व भाजपा नेताओं ने अलग-अलग खेमे में रह कर जम कर राजनीति की. इस दौरान चास डीएसपी, बीडीओ व थाना प्रभारी ने समझाने का प्रयास किया. सफलता नहीं मिली. मामला बढ़ते देख चास एसडीएम डॉ संजय सिंह मौके पर पहुंचे. कहा : मानवता भी कोई चीज है. ऐसे भी चास एसडीएम के आते ही आधे से अधिक जामकर्ता हट गये. एसडीएम ने परिजनों से वार्ता की. उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. मृतक के परिजनों के साथ चास एसडीएम के आवासीय कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई. इसमें मृतक के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये व कांट्रेक्ट के आधार पर नौकरी देने पर सहमति बनी.