जरीडीह बीडीओ को माओवादी की धमकी

बीडीओ ने डीसी, एसपी, एसडीएम, थाना को दी लिखित जानकारी जैनामोड़ : बोकारो के जरीडीह प्रखंड की बीडीओ रिंकू कुमारी को नावाडीह बीडीओ की तर्ज पर ही भाकपा माओवादी संगठन की धमकी मिली है़ धमकी मिलने के बाद ब्लॉक मुख्यालय के दहशतजदा होने से स्थानीय थाना भी हरकत में आ गया है़ इधर, पुलिस प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 5:55 AM

बीडीओ ने डीसी, एसपी, एसडीएम, थाना को दी लिखित जानकारी

जैनामोड़ : बोकारो के जरीडीह प्रखंड की बीडीओ रिंकू कुमारी को नावाडीह बीडीओ की तर्ज पर ही भाकपा माओवादी संगठन की धमकी मिली है़ धमकी मिलने के बाद ब्लॉक मुख्यालय के दहशतजदा होने से स्थानीय थाना भी हरकत में आ गया है़ इधर, पुलिस प्रशासन ने पत्र को सिरे से खारिज करते हुए इसे फर्जी करार दिया है़ं
डीसी-एसपी को सूचना : धमकी के तत्काल बाद बीडीओ रिंकू कुमारी ने इसकी लिखित सूचना उपायुक्त राय महिमापत रे, पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश को दी.
जरीडीह बीडीओ को
उन्होंने इस संदर्भ में यथोचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है़
ऑफिस में आते ही मिला पत्र : विदित हो कि जरीडीह बीडीओ रिंकू कुमारी को डाक से भाकपा माओवादी की ओर से अंजनी कुमार सिन्हा उर्फ मंटू, बरमसिया, गिरिडीह के पते से प्राप्त एक पत्र में 15 दिनों के अंदर ब्लॉक से नौकरी छोड़कर वापस चले जाने को कहा गया है, अन्यथा ब्लॉक को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी गयी है़ कार्रवाई के फलस्वरूप जान-माल को होनेवावाले नुकसान के लिए भी उन्हें ही जिम्मेवार होना होगा. यह पत्र बीडीओ को बुधवार को ऑफिस में बैठते ही मिला है़
विदित हो कि कुछ दिन पहले नावाडीह के बीडीओ को ऐसा ही एक पत्र मिला था. जरीडीह बीडीओ को मिली धमकी का भी मजमून कमोबेश वही है़ कयास लगाया जा रहा है कि यह हरकत कोई एक व्यक्ति ही दुहरा रहा है़ थानेदार आनंद कुमार झा ने एहतियातन बीडीओ को प्रखंड के सुदूर संवेदनशील क्षेत्रों में बिना सुरक्षा के जाने से मना किया है़
काम की गति बरकरार रहेगी : बीडीओ
-अपने कार्यकाल में बीडीओ के रूप में पदस्थापन के बाद पहली बार मुझे ऐसी धमकी मिली है. मैंने इसकी सूचना अग्रेतर कानूनी कार्रवाई व सुरक्षा के ख्याल से जिला व अनुमंडल के आला अधिकारियों को देने के साथ ही स्थानीय थानेदार को मुख्यालय बुलाकर दे दी है. कहा : थानेदार ने तत्काल विधि-व्यवस्था के मद्देनजर मेरे सामने इस वारदात की सूचना दूरभाष पर एसपी को दे दी है़ मैं जिस तरह से जनता, जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के विश्वास व सहयोग से काम कर रही हूं, मेरे काम की गति बरकरार रहेगी. विधि-व्यवस्था के सवाल पर तहकीकात करने का अधिकार डीसी व एसपी के हाथों में है, उनके मार्गदर्शन का अनुसरण करूंगी़ -रिंकू कुमारी, बीडीओ, जरीडीह.

Next Article

Exit mobile version