20 तक डोभा निर्माण कार्य पूर्ण करें : डीसी

प्रशासन. समन्वय समिति की हुई बैठक बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक की. उन्होंने डोभा निर्माण की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा : 20 जून तक सभी बीडीओ डोभा निर्माण का लक्ष्य प्राप्त करें. अब तक जिला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 6:17 AM

प्रशासन. समन्वय समिति की हुई बैठक

बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक की. उन्होंने डोभा निर्माण की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा : 20 जून तक सभी बीडीओ डोभा निर्माण का लक्ष्य प्राप्त करें. अब तक जिला में 73 प्रतिशत डोभा का निर्माण कार्य हुआ है. मुख्य सचिव 20 को डोभा निर्माण की समीक्षा करेंगे. डीसी ने मनरेगा की लंबित योजनाओं को भी पूर्ण करने का निर्देश दिया.
मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2014-15 में लगभग 700 योजनाएं लंबित है. उससे अधिक योजनाएं 2015-16 में लंबित है. इस मामले में डीसी ने जरीडीह के बीपीओ से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है. इंदिरा आवास की लंबित योजनाओं को 30 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा : अब प्रधानमंत्री आवास योजना आ रहा है.
इसलिए निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करें. किसी स्तर पर लापरवाही उचित नहीं होगी. डीसी ने किसानों का फसल बीमा का वितरण करने, अवैध जमाबंदी को रद्द करने , पेंशनधारियों व छात्रों का खाता खोलने, आधार सिडिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता,बेरमो व चास एसडीओ ,सभी प्रखंड के बीडीओ ,बीपीओ कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version