profilePicture

स्कूलों में अब नहीं होगी गंदी बात

बोकारो: शिक्षा और शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसइ) लगातार नये प्रयोग कर रहा है. बोर्ड ने स्कूलों को बच्चों की भाषा व व्यवहार शालीन बनाने का निर्देश दिया है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 10:35 AM

बोकारो: शिक्षा और शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसइ) लगातार नये प्रयोग कर रहा है. बोर्ड ने स्कूलों को बच्चों की भाषा व व्यवहार शालीन बनाने का निर्देश दिया है.

इसके तहत अब सीबीएसइ स्कूलों में बाकायदा शपथ दिला बच्चों को गंदी बात से तौबा करायी जायेगी. साथ ही बच्चों को संस्कारों का महत्व भी बताया जायेगा. स्कूली छात्रों के संस्कार और मूल्यों में कमी बोर्ड को खल रही थी. स्कूली छात्र-छात्रओं द्वारा बोलचाल में गाली और अभद्र भाषा का प्रयोग आम होता जा रहा है.

लिहाजा बोर्ड ने निर्देश जारी कर स्कूलों से पढ़ाई के साथ छात्र-छात्रओं की भाषा और व्यवहार शालीन बनाने के निर्देश दिये हैं. इसके लिए अब स्कूलों की असेंबली में बच्चों को अभद्र शब्दों का प्रयोग न करने की शपथ दिलायी जाये.

Next Article

Exit mobile version