बेटी के विवाह की रकम उड़ा ली
बोकारो : सरस्वती विद्या मंदिर के सेक्टर 12 सी आवास संख्या – 1319 निवासी शिक्षक ईश्वरचंद्र विद्यासागर उपाध्याय नया मोड़ स्थित इलाहाबाद बैंक से अपनी पुत्री की शादी के लिए 1 लाख 51 हजार निकाला था. अपने शिक्षक मित्र उदय प्रताप सिंह के साथ जैसे ही बैंक से बाहर निकले तो पल्सर पर सवार दो […]
बोकारो : सरस्वती विद्या मंदिर के सेक्टर 12 सी आवास संख्या – 1319 निवासी शिक्षक ईश्वरचंद्र विद्यासागर उपाध्याय नया मोड़ स्थित इलाहाबाद बैंक से अपनी पुत्री की शादी के लिए 1 लाख 51 हजार निकाला था. अपने शिक्षक मित्र उदय प्रताप सिंह के साथ जैसे ही बैंक से बाहर निकले तो पल्सर पर सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर उनका हैंड बैग छीन कर फरार हो गये. बताया जाता है के श्री उपाध्याय ने पुत्री की शादी की खरीदारी के लिए पैसे निकाले थे.
त्रिपाठी पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा के अलावे पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला. इस दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार दिखे. बाइक चलाने वाले ने हेलमेट पहन रखा है, जबकि पीछे बैठे अपराधी का चेहरा पुलिस पहचाने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद पुलिस ने कुछ देर के लिए श्हर के चौक-चौराहों पर चेकिंग लगा दी थी, लेकिन तब तक अपराधी निकल चुके थे. चास गरगा पुल पर ट्रैफिक पुलिस ने सूचना के आधार पर एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिस की थी, लेकिन वे रोक नहीं सके.
समय : पूर्वाह्न 11:48 बजे
स्थान : नया मोड़ इलाहाबाद बैंक