दो घंटे में दिया 9.44 लाख की छिनतई को अंजाम
बोकारो : शहर में उत्पात मचा रहा बदमाशों का बाइकर्स गिरोह शहर में उत्पात मचाते बदमाशों के बाइकर्स गिरोह के सामने पुलिस लाचार बनी हुई है. एक सप्ताह के अंदर छिनतई की लगातार कई घटनाएं हो चुकी हैं, पर खुलासा किसी का नहीं हो सका. शुक्रवार को दुस्साहसी अपराधियों ने दो घंटे के अंदर कैश […]
बोकारो : शहर में उत्पात मचा रहा बदमाशों का बाइकर्स गिरोह
शहर में उत्पात मचाते बदमाशों के बाइकर्स गिरोह के सामने पुलिस लाचार बनी हुई है. एक सप्ताह के अंदर छिनतई की लगातार कई घटनाएं हो चुकी हैं, पर खुलासा किसी का नहीं हो सका. शुक्रवार को दुस्साहसी अपराधियों ने दो घंटे के अंदर कैश छिनतई की दो घटना को अंजाम दे कर पुलिस की नींद उड़ी दी. अपराधियों ने दो घंटे में 9.44 लाख की छिनतई की.