10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति नहीं कराने के मामले में जांच का निर्देश

जिला प्रशासन. भू-राजस्व मंत्री ने की जिला के अधिकारियों के साथ बैठक बोकारो : सूबे के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने शनिवार की देर शाम बोकारो परिसदन में जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने कहा : राशि देने के बावजूद पेयजल व स्वच्छता विभाग ने चापाकल नहीं लगाया है. […]

जिला प्रशासन. भू-राजस्व मंत्री ने की जिला के अधिकारियों के साथ बैठक

बोकारो : सूबे के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने शनिवार की देर शाम बोकारो परिसदन में जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने कहा : राशि देने के बावजूद पेयजल व स्वच्छता विभाग ने चापाकल नहीं लगाया है. वहीं फतेहपुर में जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं 75 प्रतिशत राशि की निकासी भी की जा चुकी है. मंत्री ने उक्त मामले में थर्ड पार्टी जांच कराने का निर्देश दिया.
राजस्व की समीक्षा के दौरान मंत्री ने सरकारी भूमि को मुक्त कराने का निर्देश दिया. वहीं कल्याण विभाग को वनाधिकार पट्टा देने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा : लाभुकों को कार्य कराने के बाद भी विधायक मद की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. 10 दिन बाद ऐसी व्यवस्था नहीं रहनी चाहिए.
मंत्री ने चास के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को चरमराई विद्युत व्यवस्था के लिए फटकार लगायी. कहा : जुलाई के पहले सप्ताह में ग्राम विद्युतीकरण में शेष रह गये छह गांवों का कार्य पूरा हो जाना चाहिए. बैठक में राजेश राय के अलावा जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
चंदनकियारी चौक की होगी मरम्मत, बनेंगी नालियां : मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि चंदनकियारी चौक पर जल जमाव को ठीक करने के लिए कार्य करें. वहीं चंदनकियारी में नालियों का निर्माण कराया जाये. इस दौरान उन्होंने चंदनकियारी के ही एक सड़क के निर्माण के संबंध में भी निर्देश दिया.
सांप व कुत्ता काटने की दवा का स्टॉक करने का निर्देश : मंत्री श्री बाउरी ने सिविल सर्जन एस मुर्मू को बरसात के मौसम में सांप काटने व कुत्ता काटने का इंजेक्शन का समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मंत्री ने रेफरल व सदर अस्पताल में पैथलॉजी जांच के संबंध में भी जानकारी ली.
चंदनकियारी : झारखंड सरकार के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी के सिमुलिया, बोगला, मांचा ठंड, सीधाठंड, गलगलठंड आदि क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान प्रखंड के सिमुलिया गांव निवासी 60 वर्षीय गयाराम महतो के आश्रित से मिले. गाैरतलब है कि 20 मई को उजैन के कुंभ मेला में गयाराम महतो शाही स्नान के दौरान खो गये. उनका आज तक कोई पता नहीं चला. परिवार में एक मात्र कमाऊ सदस्य होने के कारण पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर है.
मंत्री ने उनकी पत्नी को पेंशन देने की घोषणा की. एक मात्र पुत्री 14 वर्षीय पूजा कुमारी को कस्तूरबा विद्यालय में मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था कराने की घोषणा की है. उन्होंने सरकारी स्तर पर गयाराम का पता लगाने की कोशिश करने का भरोसा दिया. इसके बाद मंत्री ने चंदनकियारी अंचल कार्यालय में सीओ, बीडीओ के साथ बैठक की. उन्होंने विद्यार्थियों की जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र जल्द निर्गत करने का आदेश दिया. पेंशन, इंदिरा आवास, समेत कई मामलों की अद्यतन जानकारी ली.
अंचलाधिकारी से वन भूमि पट्टा से संबंधित जानकारी ली. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा से संबंधित जमाबंदी की भी उन्होंने जानकारी ली. मौके पर प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता फटिक दास, रंजीत धर, मिहिर बाउरी, पांडव शर्मा, संजय सिंह, मृत्युंजय मुखर्जी, गोपाल दास, तपन माहथा, राखो माहथा, हरेन महतो, दुर्गा दे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें