अखबार के दफ्तर में सेक्टर चार पुलिस का तांडव
बोकारो : सिटी सेंटर स्थित पावर मोटर शो-रूम के ऊपर शनिवार को एक दैनिक अखबार के कार्यालय में घुस कर सेक्टर चार थाना के कुछ पुलिस अधिकारियों व जवानों ने जम कर तांडव मचाया. कार्यालय में अपने कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे ब्यूरो प्रमुख संतोष कुमार सिंह के साथ पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज की और […]
बोकारो : सिटी सेंटर स्थित पावर मोटर शो-रूम के ऊपर शनिवार को एक दैनिक अखबार के कार्यालय में घुस कर सेक्टर चार थाना के कुछ पुलिस अधिकारियों व जवानों ने जम कर तांडव मचाया. कार्यालय में अपने कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे ब्यूरो प्रमुख संतोष कुमार सिंह के साथ पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज की और लाठी-डंडे से जमकर पीटा.
इससे श्री सिंह जख्मी हो गये. इसके बाद पुलिस ने उन्हें घसीटते हुए कार्यालय से बाहर निकाला और अपराधियों की तरह व्यवहार करते हुए पुलिस वाहन से थाना ले गये. सेक्टर चार थाना के एक कमरे में ब्यूरो प्रमुख को बंद कर पुन: लाठी-डंडा से पिटाई की गयी. घटना की सूचना पाकर विधायक बिरंची नारायण, एसपी और जिले के कई पत्रकार सेक्टर चार थाना पहुंचे.
दो जमादार व एक सिपाही निलंबित: एसपी ने सिटी डीएसपी को इस मामले की जांच कर दो घंटा के अंदर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिया. सिटी डीएसपी अजय कुमार उक्त अखबार के कार्यालय में गये.
बोकारो पुलिस…
अखबार के सीढ़ी घर व प्लॉट के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच व अखबार के अन्य कर्मचारियों व घटनास्थल पर मौजूद आम लोगों से पूछताछ के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसपी को दी. इसके आधार पर एसपी ने घटना में शामिल सेक्टर चार थाना के जमादार सुन्नी लाल मरांडी, दिनेश पांडेय व सिपाही अवधेश कुमार झा को निलंबित कर दिया. चास के मेेयर भोलू पासवान ने भी चौथे स्तंभ पर हमला की तीव्र निंदा की. कहा कि पुलिस का रवैया अपराधियों के खिलाफ नरम व आम लोगों, बुद्धिजीवियों के खिलाफ कड़ा है.