बोकारो : विश्व हिंदू परिषद् बोकारो महानगर की बैठक संघ कार्यालय में हुई. अध्यक्षता दुर्गावाहिनी महानगर की संयोजिका कुमारी अनुराधा व संचालन विहिप के जिला मंत्री अशोक कुमार ने किया. इसमें विहिप की ओर से 24 मई से तीन जून तक आयोजित प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर के आय-व्यय समेत अन्य बिंदु पर चर्चा की गयी.
इस दौरान दुर्गा वाहिनी महानगर संयोजिका कुमारी अनुराधा ने अपनी टीम का पुनर्गठन किया. कुमारी डॉली, कुमारी गीता व सुजाता कुमारी ने दुर्गावाहिनी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर विहिप के अध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष राजेश दुबे, कोषाध्यक्ष संजीव, चंदन सिंह, अजीत, शुभम, मांजो सिंह, राकेश, मुकेश, रंजन, बबीता, आकांक्षा, प्रीति समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.