आरआरपीएस ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित
कसमार: कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में बुधवार को रणविजय रोशन की पुण्यतिथि पर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. कसमार बीडीओ संतोष कुमार समारोह के मुख्य अतिथि तथा जिप सदस्य जगदीश महतो व उपप्रमुख ज्योत्सना झा विशिष्ट अतिथि थे. कसमार प्रमुख सह बोकारो जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष विजय किशोर गौतम […]
कसमार: कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में बुधवार को रणविजय रोशन की पुण्यतिथि पर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. कसमार बीडीओ संतोष कुमार समारोह के मुख्य अतिथि तथा जिप सदस्य जगदीश महतो व उपप्रमुख ज्योत्सना झा विशिष्ट अतिथि थे. कसमार प्रमुख सह बोकारो जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष विजय किशोर गौतम ने समारोह की अध्यक्षता की.
इस दौरान विद्यालय द्वारा टॉपर स्टूडेंट का दिया जाने वाला ‘रणविजय रोषन अवार्ड’ जूनियर वर्ग में कुणाल जायसवाल (यूकेजी) व सीनियर वर्ग में पवन कुमार (स्टैंडर्ड-5) को प्रदान किया गया़ इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य 70 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया़ बेस्ट स्कूल स्टॉफ का अवार्ड जयंती दे को दिया गया़.
अभिभावकों में मो नसीमुद्दिन अंसारी को सम्मानित किया गया़ इससे पूर्व अतिथियों, विद्यालय परिवार व उपस्थित अभिभावकों ने रणविजय रोशन की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, मुखिया प्रतिमा देवी व नरेश कुमार महतो, स्कूल के चेयरमैन संजय जायसवाल, निदेशक दीपक सवाल, प्राचार्या अनिशा जायसवाल, कसमार बीपीएम किशोर कांत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, अजय गोस्वामी, जीतलाल महतो, तपन कुमार झा, भुवनेश्वर महतो, गीता देवी, धनंजय महतो, महादेवचंद्र दे, धनंजय महतो, मनोज कुमार, धुमा करमाली, पवन कुमार, जवाहरलाल जायसवाल, प्राण दत्त, हराधन ठाकुर, हेमंत जायसवाल, कमलेश्वर महतो, अखिलेश्वर हेंब्रम, रमेशचंद्र ठाकुर, धनंजय जायसवाल, संजीत जायसवाल, अनीता देवी, सिंधु देवी, अनिमा देवी, गिरिधारी महतो, झानो देवी, बारली मांझी, सुकदेवचंद्र चक्रवर्ती, विष्णु जायसवाल, प्रेमजीत जायसवाल, अमित जायसवाल, पंकज जायसवाल, कुमार गौरव, केके सिंह, गोपी बल्लभ, सुनील कुमार, नित्यानंद महतो, मनोज कुमार, रूख्साना खातून, जयंती दे, कृष्णशंकर प्रजापति आदि मौजूद थे. संचालन प्रिया जायसवाल, केके सिंह व दीपक सवाल ने संयुक्त रूप से किया़