पर्वतपुर में मंत्री ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास
तलगड़िया : चंदनकियारी प्रखंड के नयावन पंचायत के पर्वतपुर गांव में विधायक मद से हरि मंदिर से निमाई सिंह के घर तक तीन लाख लागत से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने किया. इस दौरान मंत्री ने देवग्राम पंचायत के योगीडीह जिला परिषद पथ से श्रीराम कृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम […]
तलगड़िया : चंदनकियारी प्रखंड के नयावन पंचायत के पर्वतपुर गांव में विधायक मद से हरि मंदिर से निमाई सिंह के घर तक तीन लाख लागत से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने किया. इस दौरान मंत्री ने देवग्राम पंचायत के योगीडीह जिला परिषद पथ से श्रीराम कृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम तक चार लाख की लागत से पीसीसी पथ निर्माण कराने की घोषणा की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कृपानाथ मुखर्जी, प्रकाश कुमार राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रमेश सिंह, पंसस रेखा देवी, अनिल सिंह, संजय राय, निमाई सिंह आदि मौजूद थे.
अभाविप के प्रदेश अभ्यास वर्ग से लौटे कार्यकर्ता
गिरिडीह में 19 से लेकर 22 जून तक आयोजित कार्यक्रम अखिल विद्यार्थी परिषद् की ओर से प्रदेश अभ्यास वर्ग से बोकारो के सभी कार्यकर्ता गुरुवार को प्रशिक्षित होकर वापस लौट आये है. जिला संयोजक मुक्तेश्वर आचार्य ने बताया : अभ्यास वर्ग में आगामी वर्ष की योजना, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव को लेकर रणनीति व राष्ट्रभक्ति की पाठशाला समेत अन्य वर्ग में प्रशिक्षित किया किया. वर्ग से लौटने वाले में विकास कुमार, गुड्डू कुमार, शालिनी सिंह, अंजलि कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.