इ-1 से इ-5 तक का प्रोमोशन आॅर्डर 30 को

बोकारो : सेल सहित बीएसएल में इ-1 से इ-5 तक का प्रोमोशन आॅर्डर 30 जून को निकलेगा. बोकारो इस्पात संयंत्र के लगभग 500 अधिकारी लाभान्वित होंगे. इन दिनों प्लांट के भीतर व बाहर प्रोमोशन आॅर्डर की ही जगह-जगह चर्चा हो रही है. यहां उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 30 जून को सेल में ई-1 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 7:30 AM

बोकारो : सेल सहित बीएसएल में इ-1 से इ-5 तक का प्रोमोशन आॅर्डर 30 जून को निकलेगा. बोकारो इस्पात संयंत्र के लगभग 500 अधिकारी लाभान्वित होंगे. इन दिनों प्लांट के भीतर व बाहर प्रोमोशन आॅर्डर की ही जगह-जगह चर्चा हो रही है. यहां उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 30 जून को सेल में ई-1 से ई-5 तक का प्रोमोशन आॅर्डर निकलता है.

Next Article

Exit mobile version