profilePicture

मारपीट व छिनतई का आरोप

बोकारो : चास के बाउरी मुहल्ला निवासी राजेंद्र कुमार पासवान ने स्थानीय सेक्टर चार एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज कराते हुये धक्का मारने, गाली-गलौज, मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया है. मामले में को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 266 निवासी कार (जेएच09वाई-1015) चालक तापस पटनायक व दो अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 5:07 AM

बोकारो : चास के बाउरी मुहल्ला निवासी राजेंद्र कुमार पासवान ने स्थानीय सेक्टर चार एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज कराते हुये धक्का मारने, गाली-गलौज, मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया है. मामले में को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 266 निवासी कार (जेएच09वाई-1015) चालक तापस पटनायक व दो अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version