बालीडीह : रीडीह थाना अंतर्गत टांड़ बालीडीह पंचायत के करमा टोली में रिटायर्ड बीएसएल कर्मी गंदुरा हासा (करीब 70 वर्षीय) ने पेड़ में धोती का फंदा लगा कर फांसी लगा ली. हालांकि शव की स्थिति देख कर हर कोई हैरान है. क्योंकि गंदुरा का पैर जमीन से सटा हुआ था. जरीडीह थाना प्रभारी आनंद झा की उपस्थिति में शव को फंदे से उतारा गया. मृतक की गंजी में एक सुसाइडल नोट भी पुलिस ने बरामद किया है. इसमें घरेलू कलह तथा आर्थिक तंगी को मौत का कारण बताया गया है.
Advertisement
रिटायर्ड बीएसएल कर्मी ने दी आर्थिक तंगी में जान
बालीडीह : रीडीह थाना अंतर्गत टांड़ बालीडीह पंचायत के करमा टोली में रिटायर्ड बीएसएल कर्मी गंदुरा हासा (करीब 70 वर्षीय) ने पेड़ में धोती का फंदा लगा कर फांसी लगा ली. हालांकि शव की स्थिति देख कर हर कोई हैरान है. क्योंकि गंदुरा का पैर जमीन से सटा हुआ था. जरीडीह थाना प्रभारी आनंद झा […]
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अपने साथ ले गयी. मृतक की पत्नी पूनम हासा ने बताया : सुबह उठते ही आंगन में पेड़ पर उसका शव लटकता पाया. इसके बाद आस पास के लोगों को सूचना दी. जरीडीह पुलिस को भी सूचित किया गया.मृतक की पत्नी कहा : दो बेटा है, जो रांची में रहता है. शनिवार की रात को उन्होंने हल्का खाया. हम दोनों अपने अपने कमरे में सोने चले गये. सुबह हादसे की जानकारी मिली.
फर्जी नन बैंकिंग कंपनी में डूबा रिटायरमेंट का पैसा
गंदुरा बीएसएल से करीब 10 वर्ष पहले रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट का पैसा फर्जी नन बैंकिंग कंपनी में डूब गया. कुछ पैसा बच्चों की ख्वाहिश में खर्च हो गया. इसके बाद से लगातार आर्थिक तंगी का दौर शुरू हाे गया. इससे गंदुरा काफी परेशान रहते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement