10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजात की सुरक्षा को लेकर रहें चौकन्ना : एसीएमओ

नवजात शिशु सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर छह प्रखंडों के 22 एएनएम व ए ग्रेड नर्स हुईं शामिल बोकारो : कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में सोमवार को दो दिवसीय नवजात शिशु सुरक्षा पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ राजेंद्र पासवान, आरसीएच डॉ सेलीना टुडू, एमटीसी प्रभारी डॉ विकास कुमार ने […]

नवजात शिशु सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

छह प्रखंडों के 22 एएनएम व ए ग्रेड नर्स हुईं शामिल
बोकारो : कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में सोमवार को दो दिवसीय नवजात शिशु सुरक्षा पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ राजेंद्र पासवान, आरसीएच डॉ सेलीना टुडू, एमटीसी प्रभारी डॉ विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया. एसीएमओ ने कहा : नवजात की सुरक्षा को लेकर सदैव चौकन्ना रहें. प्रसव के बाद से दो वर्ष की अवस्था तक शिशु की विशेष देखभाल जरूरी है. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए. मौके पर डॉ विकास कुमार, डॉ सेलीना टुडू ने भी संबोधित किया. प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण में शामिल गोमिया, नावाडीह,
पेटरवार, बेरमो, कसमार व तेनूघाट के एएनएम व ए ग्रेड नर्स को स्लाइड के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करायी. नवजात शिशु सुरक्षा की जानकारी भी दी. शिविर का समापन मंगलवार को होगा. मौके पर डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें