हैसाबातू गरगा पेयजलापूर्ति योजना पर शीघ्र होगा अमल

बोकारो विधायक मिले पेयजल स्वच्छता मंत्री से बोकारो : 60 करोड़ की लागत से बनने वाली हैसाबातू गरगा पेयजलापूर्ति योजना पर शीघ्र अमल होगा. इसका लाभ इलाके के 75 हजार लाेगों को मिलेगा. इस संबंध में विभागीय मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने विभाग को निर्देश जारी कर दिया है. सोमवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 6:36 AM

बोकारो विधायक मिले पेयजल स्वच्छता मंत्री से

बोकारो : 60 करोड़ की लागत से बनने वाली हैसाबातू गरगा पेयजलापूर्ति योजना पर शीघ्र अमल होगा. इसका लाभ इलाके के 75 हजार लाेगों को मिलेगा. इस संबंध में विभागीय मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने विभाग को निर्देश जारी कर दिया है. सोमवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण रांची में पेयजल स्वच्छता व जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात की.
इस दौरान हैसाबातू गरगा पेयजलापूर्ति योजना सहित बोकारो विस के ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल व सिंचाई संबंधी आधा दर्जन योजनाओं को शुरू करने का आग्रह किया. मंत्री श्री चौधरी ने योजनाओं की उपयोगिता देखते हुए सकारात्मक पहल करते हुए योजना जल्द शुरू करने का निर्देश विभाग को दिया.
योजनाएं जो लागू होंगी
रानीपोखर व भतुआ पंचायत में दामोदर नदी से पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति योजना. 25 हजार आबादी को लाभ मिलेगा.
ग्रामीण सोलर जलापूर्ति योजना के तहत बनिसमली, सिजुआ, पुपुनकी में सोलर सिस्टम युक्त ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना.
जाला के इजरी नदी पर लिफ्ट एरिगेशन से आठ पंचायतो में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की योजना.

Next Article

Exit mobile version