भस्की में करंट लगने से बैल की मौत

कसमार : भस्की पंचायत के लिपू गांव में सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे एचटी तार की चपेट में आकर बुचु महतो के एक बैल की मौत हो गयी़ उसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये बतायी गयी है़ स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, लिपू गांव में एचटी तार टूटा था. विभाग को कई बार सूचना देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 6:37 AM

कसमार : भस्की पंचायत के लिपू गांव में सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे एचटी तार की चपेट में आकर बुचु महतो के एक बैल की मौत हो गयी़ उसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये बतायी गयी है़ स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, लिपू गांव में एचटी तार टूटा था. विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया़ सोमवार को बुचु महतो का बैल इसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़