दहेज प्रताड़ना में गयी एक विवाहिता की जान
पति, ससुर, सास व जेठानी पर मामला दर्ज छह दिन बाद इलाज के दौरान विवाहिता की रिम्स में मौत निकाह के छह माह बाद से ही दहेज को ले प्रताड़ित करने का आरोप जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत बांधडीह दक्षिणी पंचायत के मुसलिम टोला की एक विवाहिता की आग लगा कर हत्या कर दिये जाने का […]
पति, ससुर, सास व जेठानी पर मामला दर्ज
छह दिन बाद इलाज के दौरान विवाहिता की रिम्स में मौत
निकाह के छह माह बाद से ही दहेज को ले प्रताड़ित करने का आरोप
जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत बांधडीह दक्षिणी पंचायत के मुसलिम टोला की एक विवाहिता की आग लगा कर हत्या कर दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है़ इस बाबत बालीडीह ओपी क्षेत्र के मानगो बस्ती निवासी मृतका के छोटे भाई एहसान गोस ने जरीडीह थाना में एक मामला दर्ज कराया है. बांधडीह निवासी ख्वाजा निसार अहमद की पत्नी नूरजहां खातून (पिता हाजी कुरबान अंसारी) की मौत रिम्स रांची में इलाज के दौरान रविवार को हो गयी.
शादी के छह माद ही प्रताड़ना शुरू : थाना में दर्ज मामले के अनुसार मृतका के भाई एहसान गोस का आरोप है कि बीते 20 जून को ससुरालवालों ने दहेज की मांग पर उनकी बहन के साथ मारपीट की और इसके बाद शरीर पर किरोसिन छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया. आग से झुलस चुकी नूरजहां को जख्मी हालत में बीजीएच में भरती कराया गया. सूचना के मुताबिक बीजीएच में उसे बेहोशी हालत में देखा गया़ 25 जून को स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
यहां इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया़ मृतका के भाई एहसान गोस ने नूरजहां के पति ख्वाजा निसार, ससुर अब्दुल जाफर अंसारी, सास हाजरा बीबी, जेठानी शबनम आदि को नामजद अभियुक्त बनाया है़ दर्ज मामले में यह भी कहा गया है कि 12 सितंबर 2011 को निकाह के वक्त एक बाइक व अन्य घरेलू सामान बतौर दहेज दिये गये थे.