एक कार्टून विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
बोकारो : उत्पाद विभाग के दारोगा प्रमोद सिंह ने चास के धर्मशाला मोड़ के निकट एक स्कूटी पर सवार दो लोगों को एक कार्टून विदेशी शराब के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में चास के अंसारी मुहल्ला निवासी अर्जुन स्वर्णकार और बादल स्वर्णकार हैं. उत्पाद विभाग के अनुसार, उक्त दोनों अभियुक्त अवैध तरीके […]
बोकारो : उत्पाद विभाग के दारोगा प्रमोद सिंह ने चास के धर्मशाला मोड़ के निकट एक स्कूटी पर सवार दो लोगों को एक कार्टून विदेशी शराब के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में चास के अंसारी मुहल्ला निवासी अर्जुन स्वर्णकार और बादल स्वर्णकार हैं. उत्पाद विभाग
के अनुसार, उक्त दोनों अभियुक्त
अवैध तरीके से शराब बेचने के लिए एक कार्टून शराब स्कूटी से ले जा रहे थे. कार्टून में 12 बोतलें थी. इस
संबंध में उत्पाद दारोगा ने मामला दर्ज किया है.
एक अन्य खबर के अनुसार, उत्पाद विभाग ने चंदनकियारी थाना क्षेत्र स्थित सड़क किनारे एक झोंपड़ी में छापामारी कर अवैध देशी शराब का व्यवसाय करने वाले गणेश महतो को गिरफ्तार किया है. झोंपड़ी में बैठ कर शराब पीने वाले पवन महतो व चमटू महतो को भी गिरफ्तार किया गया है.