देह व्यापार मामले में पकड़े गये तीन आरोपियों की जमानत अरजी अदालत ने की खारिज

बोकारो : स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रकाश झा ने देह व्यापार के मामले में तीन अभियुक्तों की जमानत अरजी मंगलवार को खारिज कर दी. अभियुक्त पेटरवार के ग्राम कमारटोला निवासी राधिका देवी, जरीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम टांड़बालीडीह निवासी पूनम खलखो व होटल अवतार के कर्मचारी पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जयतारा निवासी पंकज बनर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 5:54 AM

बोकारो : स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रकाश झा ने देह व्यापार के मामले में तीन अभियुक्तों की जमानत अरजी मंगलवार को खारिज कर दी. अभियुक्त पेटरवार के ग्राम कमारटोला निवासी राधिका देवी, जरीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम टांड़बालीडीह निवासी पूनम खलखो व होटल अवतार के कर्मचारी पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जयतारा निवासी पंकज बनर्जी हैं.

यह मामला चास थाना कांड संख्या 158/16 के तहत दर्ज है. उल्लेखनीय है कि चास थाना पुलिस ने बाइ पास रोड स्थित होटल अवतार में छापामारी कर देह व्यापार के मामले का भंडाभोड़ किया था. होटल के चार कमराें से दो महिला, दो युवती व चार पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version