युवक को चाकू मार जख्मी किया
बोकारो : सेक्टर तीन इ निवासी राजू कुमार को चाकू मार कर एक युवक ने जख्मी कर दिया है. राजू का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. उसके बयान पर बीएस सिटी थाना पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया है. इसमें सेक्टर तीन डी निवासी चंपलू को अभियुक्त बनाया है. राजू ने […]
बोकारो : सेक्टर तीन इ निवासी राजू कुमार को चाकू मार कर एक युवक ने जख्मी कर दिया है. राजू का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. उसके बयान पर बीएस सिटी थाना पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया है. इसमें सेक्टर तीन डी निवासी चंपलू को अभियुक्त बनाया है. राजू ने बताया कि वह अपने आवास के पास मंदिर में बैठा था. इसी दौरान चंपलू आया और मंदिर परिसर में रखा पुजारी का मोबाइल चोरी कर भागने लगा. यह देख कर राजू ने शोर मचाया और चंपलू को पकड़ लिया. चंपलू ने अचानक चाकू निकाल कर राजू पर हमला बोल दिया. राजू के छाती व हाथ में चाकू लगा है. वह लहूलूहान होकर होकर जमीन पर गिर गया और चंपलू भाग गया. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में राजू को बीजीएच में भरती कराया है.