profilePicture

दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

बेरमो : रिटायर्ड सीसीएल कर्मी मकसूद मियां का एटीएम कार्ड बदल कर पैसे उड़ाने व शॉपिंग करने करने के मामले में बेरो पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गोला थाना क्षेत्र के बरियातू (वर्तमान में पुरानी रांची थाना के कोतवाली) निवासी आदित्य कुमार सोनी तथाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 7:22 AM

बेरमो : रिटायर्ड सीसीएल कर्मी मकसूद मियां का एटीएम कार्ड बदल कर पैसे उड़ाने व शॉपिंग करने करने के मामले में बेरो पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गोला थाना क्षेत्र के बरियातू (वर्तमान में पुरानी रांची थाना के कोतवाली) निवासी आदित्य कुमार सोनी तथा

बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार नीचे प˜ट्टी निवासी जितेंद्र निषाद (वर्तमान में रांची कोतवाली निवासी) शामिल हैं जबकि रांची के ही सुखदेवनगर पिस्का मोड़ का रहनेवाला सूरज उरांव फरार है. यह जानकारी बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने बुधवार को बेरमो थाना में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक सेंसुई एलइडी टीवी (127 सेमी),

दो साइबर अपराधी…
एक 80 सेमी का एलजी एलइडी टीवी, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने की मंगटिका, एक जीवनी कंपनी का मोबाइल सहित साढ़े तीन हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में बेरमो थाना प्रभारी नोवेल कुजूर, सअनि रामेश्वर वर्मा, चालक राकेश दुबे, जवान हेमंत बाउरी, सुधीर कुमार के अलावा गांधीनगर थाना प्रभारी विपिन कुमार, सअनि रामबिलास पासवान आदि थे. एसपी ने कहा कि कांड का उदभेदन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेसवार्ता में बेरमो एसडीपीओ नीरज कुमार भी मौजूद थे.
एटीएम कार्ड बदल कर 5,28,504 की निकासी : बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्राइडेबाजार मुर्दघटिया निवासी सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी मकसूद मियां के एसबीआइ खाता नंबर 3076523122 से निर्गत एटीएम कार्ड एक युवक ने बीओआइ एटीएम जरीडीह बाजार शाखा में बदल लिया था. मकसूद वहां पैसे की निकासी करने गया था. एटीएम काम नहीं करने कारण उसने एक युवक से मदद ली थी. लेकिन उसने कार्ड बदल लिया था और गिरोह के सहयोग से उस कार्ड से बोकारो व रांची में लाखों की खरीदारी की. मकसूद के कार्ड से कुल 5,28,504 रुपये की निकासी की गयी. इस कांड में तीन अपराधी शामिल थे. भुक्तभोगी मकसूद मियां के लिखित आवेदन पर गांधीनगर थाना में नौ मई 2015 को भादवि की धारा 379, 420 भादवि, 66 (सी), 66 (डी) आईटी एक्ट 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से थाने में पूछताछ कर रही है.
रिटायर्ड सीसीएलकर्मी का एटीएम बदल कर " 5,28,504 उड़ाने का मामला
अपराधियों ने रांची व बोकारो में की थी लाखों रुपये की शॉपिंग
कई सामान सहित साढ़े तीन हजार रुपये नकद बरामद

Next Article

Exit mobile version