कोयला तस्करी के खिलाफ चलायें विशेष अभियान
बोकारो:बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने चंदनकियारी व बेरमो अनुमंडल के कई थाना प्रभारियों को कोयला तस्करी रोकने के संबंध में निर्देश दिया है. हिदायत दी है कि अगर उनके क्षेत्र में कोयला तस्करी पकड़ा जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. एसपी ने बताया कि बेरमो के नावाडीह, महुआटांड़, पेटरवार, बेरमो, गांधीनगर और चंदनकियारी […]
बोकारो:बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने चंदनकियारी व बेरमो अनुमंडल के कई थाना प्रभारियों को कोयला तस्करी रोकने के संबंध में निर्देश दिया है. हिदायत दी है कि अगर उनके क्षेत्र में कोयला तस्करी पकड़ा जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. एसपी ने बताया कि बेरमो के नावाडीह, महुआटांड़, पेटरवार, बेरमो, गांधीनगर और चंदनकियारी आदि थाना क्षेत्र में कोयला तस्करी की सूचना मिल रही है.
रेलवे टेेंडर मैनेज कराने वाले गिरोहों पर है पुलिस की स्पेशल टीम की नजर
आद्रा डिवीजन में होने वाले रेलवे टेंडरों पर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस स्थानीय गिरोहों के अलावा राजेश सिंह के गिरोह के गुरगों पर कड़ी नजर रख रही है. बोकारो पुलिस की स्पेशल टीम इस कार्य में लगी हुई है. पुलिस ने कई स्थान पर जाल बिछा कर गिरोह के गुरगों की गतिविधियों पर नजर रख रही है. जानकारों की माने तो पुलिस को विभिन्न गिरोह के लोकल लिंक, स्थानीय स्तर पर सक्रिय लोगों और उनके ठहरने के स्थान आदि की जानकारी भी मिल चुकी है. लेकिन अभी जान बुझकर कार्रवाई नहीं कर रही है, ताकि टेंडर मैनेज करने वाले अपनी कार्रवाई करें उसके बाद वह कार्रवाई करेगी. बोकारो एसपी वाइएस रमेश के अनुसार रेलवे टेंडर के लिए गठित स्पेशल टीम तत्परता के साथ अपने काम में लगी है. टेंडर मैनेज कराने वाले सभी गिरोहों के गुरगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस तैयार है.
झुमरा में हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार, हो रही पूछताछ
झुमरा में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस उससे झुमरा व आसपास में नक्सलियों के हथियार आदि के छिपाने के स्थान की जानकारी लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार नक्सली गोमिया क्षेत्र का रहने वाला है. हालांकि गिरफ्तारी की अाधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ढोरी जीएम के यहां हुई डकैती मामले में मिलीं कई जानकारियां
सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम एसवी मराठे के घर 18 जून की रात हुई डकैती के मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं. तीन लोगों से पूछताछ में यह सफलता मिली है. एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि डकैती की घटना में छानबीन कर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं. इसके आधार पर कांड का उद्भेदन होने की संभावना है.