चास में 10 से शुरू होगी जलापूर्ति
जलसंकट. डब्ल्यूटीपी का निरीक्षण कर मेयर ने कहा-मोटर की मरम्मत जल्द मेयर भोलू पासवान ने कहा कि बाधित जलापूर्ति को 10 जुलाई तक चालू कर दिया जायेगा. जल हुए मोटर की मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है. चास : चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान ने शनिवार को डब्ल्यूटीपी का निरीक्षण किया. इस क्रम […]
जलसंकट. डब्ल्यूटीपी का निरीक्षण कर मेयर ने कहा-मोटर की मरम्मत जल्द
मेयर भोलू पासवान ने कहा कि बाधित जलापूर्ति को 10 जुलाई तक चालू कर दिया जायेगा. जल हुए मोटर की मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है.
चास : चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान ने शनिवार को डब्ल्यूटीपी का निरीक्षण किया. इस क्रम में पत्रकारों से
बातचीत में उन्होंने कहा कि चास में पेयजल संकट उत्पन्न नहीं होने दिया जायेगा. मांग के अनुसार कॉलोनियों में ट्रैक्टर के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है. मौके पर डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, अमर स्वर्णकार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
देव शर्मा ने कहा-समस्याओं को दूर करने में निगम विफल
इंडियन पीपुल्स पार्टी ने शनिवार को चास नगर निगम कार्यालय के सामने धरना दिया. युवा कांग्रेस अध्यक्ष देव शर्मा ने कहा कि नगर निगम समस्याओं को दूर करने में विफल है. जनता पेयजल सहित अन्य समस्याओं से जूझ रही है. 20 दिनों से अधिक समय से चास में पेयजल आपूर्ति बाधित है.
इसके बाद भी नगर निगम गंभीर नहीं है. नगर निगम की ओर से सिर्फ घोषणाएं की जाती है. इंडियन पीपुल्स पार्टी के संयोजक अरविंद कुमार कर्ण ने कहा कि नगर निगम का लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है. लोगों को पेयजल तक नहीं मिल रहा है. निगम सिर्फ आश्वासन दे रहा है. मौके पर हबीब रहमान, राजेंद्र पासवान, अजय सिंह, रवि यादव, विकास कुमार बाउरी, दीपक बाउरी, राजेद बाउरी, राजू सिंह, धनेश्वर ठाकुर, कामता ठाकुर, कृष्णा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
नगर निगम की छह सामुदायिक भवन की बंदोबस्ती
चास नगर निगम में शनिवार को निगम द्वारा संचालित सामुदायिक भवनों की बंदोबस्ती मेयर भोलू पासवान की देख-रेख में की गयी. निगम की ओर से 19 सामुदायिक भवनों को बंदोबस्ती करने के लिए चिह्नित किया गया था. बंदोबस्ती डाक में सिर्फ छह सामुदायिक भवन की ही बंदोबस्ती हो सकी. इसमें वार्ड नंबर-23 में संचालित सामुदायिक भवन अधिक एक लाख सात हजार रुपये में बंदोबस्त की गयी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, नगर प्रबंधक शबीर आलम सहित आधा दर्जन पार्षद मौजूद थे.
इन सामुदायिक भवनों की हुई बंदोबस्ती : चीराचास वार्ड नंबर -02, प्रतापपुर वार्ड नंबर-33, सोलागीडीह वार्ड नंबर-06, जामगोडि़या वार्ड नंबर-05, भर्रा वार्ड नंबर-01 व वार्ड नंबर-23.