धरने पर अनुसचिवीय कर्मी, काम काज ठप

बोकारो: झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग), राज्य स्तरीय संघर्ष समिति रांची के आह्वान पर अनुसचिवीय कर्मी अपनी लंबित 18 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. जिला के सभी अनुसचिवीय कर्मी डीसी कार्यालय के पास धरने पर बैठे रहे. फाइल ले जाने वाले तक नहीं : कार्यालयों में अनुसचिवीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 10:03 AM

बोकारो: झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग), राज्य स्तरीय संघर्ष समिति रांची के आह्वान पर अनुसचिवीय कर्मी अपनी लंबित 18 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. जिला के सभी अनुसचिवीय कर्मी डीसी कार्यालय के पास धरने पर बैठे रहे.

फाइल ले जाने वाले तक नहीं : कार्यालयों में अनुसचिवीय कर्मी के नहीं रहने से काम-काज ठप रहा. कार्यालय में फाइल ले जाने वाले तक नहीं थे. अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल के कारण डीसी कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. अनुसचिवीय कर्मियों का कहना है कि मांगें पूरी हुए बिना हड़तालजारी रहेगी.

ये थे उपस्थित : रामजी प्रसाद रजक, सुकुमार मरांडी, कुमार सुबोध सिन्हा, अभय कुमार पंकज, मिथिलेश प्रसाद, इंद्रदेव सिंह, ललित कुमार सिन्हा, रंजन राजीव नयन, मनोज कुमार, संतोष सिंह, विजय सिंह, संजीव, अमलेश, प्रमोद, महेश नायक, हेमेंद्र महतो, लक्ष्मी नारायण, रवि मुमरू, जितेंद्र, अमित, लखिश्वर मरांडी, राजेश पांडेय, शारदा कुमार हांसदा, आदित्य प्रसाद, प्रेम नाथ सिंह चौधरी, संतोष जेम्स किस्कु, विंदेश्वर हांसदा, भोला नाथ रवानी, साधु शरण पंडित, राजेश कुमार, देवनंदन चौधरी, मोहन चंद्र दास, रूपेश कुमार, अंबिका बाउरी, विजय कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, श्रीसुदर्शन राम आदि कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version