बोकारो: मंगलवार को 47 हजार 456 बच्चों को जिंदगी की दो बूंद देकर पल्स पोलियो अभियान का समापन हो गया. शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए पल्स पोलियो की खुराक देने की शुरुआत रविवार को हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के दावा के अनुसार अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों को खुराक दे दी गयी है.
तीन दिवसीय अभियान का अंतिम दिन
रविवार से शुरू तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान मंगलवार को घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के नौनिहालों दो बूंद जिंदगी की देकर समाप्त समाप्त हो गया.
टीम रही चौकस
अभियान को सफल बनाने में पहले दिन से ही सिविल सर्जन डॉ एसबीपी सिंह, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीएस डॉ अजरुन प्रसाद, आरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ एके पोद्दार, डॉ एचके मिश्र, डॉ नसीम (डब्ल्यूएचओ), डॉ एनपी सिंह, डॉ विकास कुमार, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, प्रोएमआइसी अभय कुमार बंटी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ लगातार क्षेत्र में निरीक्षण करते रहे.