विस में अपना पक्ष रखेगी बीएसएल

डालमिया सीमेंट और इलेक्ट्रोस्टील निर्देश. बैठक में नहीं पहुंचे कंपनियों के प्रतिनिधि झारखंड विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति अशोक भगत रविवार को बोकारो पहुंचे. बैठक में उपस्थित बीएसएल, डालमिया सीमेंट व इलेक्ट्रोस्टील का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ. बोकारो : श्री भगत ने बोकारो परिसदन में बैठक कर बोकारो स्टील प्लांट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 3:42 AM

डालमिया सीमेंट और इलेक्ट्रोस्टील

निर्देश. बैठक में नहीं पहुंचे कंपनियों के प्रतिनिधि
झारखंड विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति अशोक भगत रविवार को बोकारो पहुंचे. बैठक में उपस्थित बीएसएल, डालमिया सीमेंट व इलेक्ट्रोस्टील का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ.
बोकारो : श्री भगत ने बोकारो परिसदन में बैठक कर बोकारो स्टील प्लांट, डालमिया सीमेंट, इलेक्ट्रोस्टील सहित अन्य विभाग व संसाधन द्वारा पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. बैठक में जिला प्रशासन की ओर से सूचना दिये जाने के बावजूद बीएसएल, डालमिया सीमेंट व इलेक्ट्रो स्टील का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. इसे गंभीरता से लेते हुए श्री भगत ने 21 जुलाई को विधानसभा में पक्ष रखने के लिए बीएसएल, डालमिया सीमेंट व इलेक्ट्रोस्टील के जीएम या जीएम स्तर के अधिकारी को उपस्थित होने को कहा.
प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर चर्चा : बैठक में पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें उद्योगों की भूमिका पर भी चर्चा हुई. बैठक में समिति के सदस्य बिरंची नारायण, क्षेत्रीय पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त राम लखन प्रसाद गुप्ता, खनिज विभाग व वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
लाल-काला पानी का लिया सैंपल : बैठक के बाद अशोक भगत व बिरंची नारायण सहित पदाधिकारियों के दल ने बीएसएल के बाहरी क्षेत्र आगरडीह के पास बहाये जा रहे लाल पानी और एस पौंड के पास से बहने वाले काले पानी का सैंपल लिया. सैंपल जांच के बाद वैज्ञानिकों का दल और राज्य प्रदूषण बोर्ड का दल बोकारो आयेगा.
झारखंड विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति पहुंचे बोकारो
बोकारो परिसदन में बैठक कर बीएसएल, डालमिया सीमेंट, इलेक्ट्रोस्टील से ली जानकारी

Next Article

Exit mobile version