विभाग की लापरवाही को लेकर उबले ग्रामीण
जारंगडीह : करंट लगने से 10 मवेशियों की मौत हो गयी. मृत मवेशी सर्वेश्वर नायक, टेकनारायण नायक, बलराम नायक, तालेश्वर नायक, प्रेमकिशोर नायक, तेजु नायक, रोहित नायक, भोला नायक के हैं.
मुखिया राजेंद्र कुमार नायक ने घटना की सूचना गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, विद्युत विभाग जैनामोड़ के एसडीओ संजय कुमार, सीओ पेटरवार विजय बिरूवा व पेटरवार थाना को दी. पेटरवार थाना के अनि धुम्मा किस्कू, प्रखंड कर्मचारी दशरथ मांझी व सांसद प्रतिनिधि हिमाचल मिश्रा घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
बाद में पेटरवार प्रखंड के पशु चिकित्सक डाॅ कमलेश प्रसाद पहुंचे व मवेशियों का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद मवेशियों दफना दिया गया. लोगों ने बताया कि जैनामोड़ से 11 हजार वोल्ट का तार चांदो, मायापुर, रोहर, सोनपुरा तक आया है और यह जर्जर है.
विभाग के लोग कभी देखरेख के लिए नहीं आते हैं. पिछले रविवार को भी तार टूटा और इसकी मरम्मत की गयी. सोमवार को तार टूट कर गिर गया. घटना को लेकर मुखिया श्री नायक, उपमुखिया रोमित रजक, पंसस कुलदीप सिंह, समाजसेवी बैजनाथ गोराई, कामेश्वर नायक, जेएमएम नेता अशोक कुमार मुर्मू आदि ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. एक माह के अंदर प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा नहीं दिया गया, तो जैनामोड़ विद्युत कार्यालय का घेराव और तालाबंदी की जायेगी.